यूपी : हाथरस हादसे पर स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है. बाबा ने समागम के दौरान मरने वालों के प्रति संवेदना जताई है. इसके साथ ही ये सफाई दी है कि वह समागम में भगदड़ होने से बहुत पहले ही निकल चुके थे. बाबा ने लिखित बयान जारी कर ये भी बताया है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को अधिकारिक तौर पर अपना वकील नियुक्त किया है.
हाथरस के सिकंदराराऊ के एक गांव में मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी. सैंकड़ों लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद से सूरजपाल सिंह फरार था. अब इस मामले में उसका पहला रिएक्शन सामने आया है.
बाबा ने क्या कहा : सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं. इसमें ये भी लिखा है कि जब समागम में भगदड़ हुई, उस वक्त वह वहां नहीं थे. वह तो पहले ही निकल चुके थे.