जमुई : बिहार की जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह का ओलंपिक गेम के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में चयन हुआ है. एक राजनेता होते हुए भी पेरिस में आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में बिहार की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी श्रेयसी सिंह का चयन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरव की बात है.
21 सदस्य खिलाड़ियों में से एक हैं श्रेयसी : 26 जुलाई से पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए 21 सदस्य खिलाड़ियों में श्रेयसी का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें शुक्रवार को लगभग 11 बजे मिली. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आईएसएसएफ से मंजूरी मिलने के बाद ये जानकारी दी.
राजसी परिवार से आती हैं श्रेयसी : श्रेयसी कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकीं हैं. उन्हें निशाने बाजी में अर्जुन पुरस्कार भी मिला है. जमुई की रहने वाली श्रेयसी सिंह का नाता बिहार के एक शाही परिवार से रहा है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी हैं तो इस हिसाब से राजनीति उन्हें विरासत में मिली हैं. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. खेल में उनकी शुरुआत से ही दिलचस्पी रही है. 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने निशानेबाजी में रजत पदक जीता था. इसके बाद 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें जमुई से टिकट दिया और जीतकर वह विधानसभा पहुंच गईं.