राजस्थान : ज्यादती करोगे तो जीना हराम कर देंगे…कांग्रेस अध्यक्ष ने कोटा रेंज के IG को दी धमकी

Rajasthan-Congress

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ को धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती करना बंद कर दें, अन्यथा उनका जीना हराम कर देंगे. उन्होंने आईजी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कानून के हिसाब से काम करें. सीएम भजनलाल शर्मा और ओम बिरला भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे. वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उनकी ज्यादती जारी रही, तो वह उन्हें घुटनों के बल नहीं चलाया तो उनका नाम गोविंद डोटासरा नहीं है.

डोटासरा ने कहा कि कोटा में चुनाव के दौरान भाजपा नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनाव हार रहे थे, लेकिन अंतिम दो दिन पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को जमकर प्रताड़ित किया और भाजपा को जीत दिलाने का काम किया, इसे भुलाया नहीं जा सकता है. कांग्रेस के कार्यकर्ता अधिकारियों को सबक सिखाएंगे.

डोटासरा का भाजपा सरकार पर हमला : डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को भ्रमित किया और सरकार पर कब्जा किया है. राज्य में डबल इंजन की सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. राज्य में सख्श सुरक्षित नहीं है. बाजार, घर और अस्पताल सभी जगह अपराध हो रहे हैं. सबसे ज्यादा अत्याचार मातृशक्ति और दलितों के विरुद्ध हुए हैं.

कांग्रेस नेता ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में मां और बहनें सुरक्षित नहीं है. उन पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाले बीजेपी नेता अभी कहां हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *