धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में बुधवार की सुबह वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि गैस की वजह से मरीज सुनैना देवी का पेट फुल रहा था। बार-बार बोलने के बाद भी कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आए। परिजनों ने बताया कि घर में उनकी माँ के गिरने से उनके कमर की हड्डी टूट गई थी। कमर का हड्डी का ऑपरेशन हुआ था।
वही वृद्ध महिला सुनैना देवी धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड हनुमान मंदिर की रहने वाली है। मृतका सुनैना देवी के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।