धनबाद : नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने गुरुवार को सरायढेला स्थित लोहार कुल्ही तालाब का निरीक्षण किया। जहां टीम ने तालाब के सफाई का जायजा लिया।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि जल्द ही तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और अंडरग्राउंड नालियां बनाई जाएगी।
वही उन्होंने इस संदर्भ में सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया और नगर निगम के सफाई कर्मियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है।