‘मुझे माफ कर दीजिए…’, ब्रिटेन के पीएम के रूप में ऋषि सुनक का आखिरी संबोधन

rishi-sunak

नई दिल्ली : ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उधर लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है। कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के नाम अपना आखिरी संबोधन दिया।

प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक का आखिरी संबोधन : ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हूं। सबसे पहले मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। आप सभी ने जनादेश दिया है कि ब्रिटेन की सरकार में आवश्यक रूप से बदलाव होना चाहिए। आप लोगों का फैसला बहुत मायने रखता है। मैंने आपका गुस्सा और आपकी निराशा को देखा और इस नुकसान की मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं।

मैं कंजर्वेटिव पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं से भी माफी मांगता हूं, जिन्होंने दिन रात एक कर चुनाव प्रचार में जी जान लगा दी। मुझे इस बात का दुख है कि सभी कार्यकर्ताओं ने हमारे देश और हमारे लोगों के लिए मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उन उन सभी की मेहनत और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। इसी के साथ मैं पार्टी प्रमुख के रूप में भी इस्तीफा देता हूं। जब तक मेरे उत्तराधिकारी की तलाश खत्म नहीं होती, मैं तब तब पार्टी प्रमुख बना रहूंगा।’

मैं कीर स्टारमर को बधाई देता हूं : ऋषि सुनक ने आगे कहा, ‘जब मैं प्रधानमंत्री बना था तो मैंने आपसे वादा किया था कि देश में आर्थिक स्थिरता लाऊंगा। वादे के मुताबिक देश में आर्थिक स्थिरता लाई गई। हमने वैश्विक स्तर पर भी कई देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया। इसके अलावा वैश्विक मंच पर यूक्रेन की मदद के लिए तमाम कोशिशें भी की। मुझे इन उपलब्धियों पर गर्व है। मेरा मानना है कि हमारा देश और अधिक मजबूत और सुरक्षित हुआ है। अब कीर स्टार्मर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी सफलताएं, हमारे देश की भी सफलता साबित होगी।

मैं कीर स्टार्मर और उनके परिवार को बधाई देता हूं। मैं अपनी पत्नी अक्षता और मेरी बेटियों को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद अदा करता हूं। मैं आपके प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो रहा हूं। ब्रिटेन इस विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश है। हमारी सफलताओं के मुख्य स्रोत ब्रिटेन के नागरिकों का मैं शुक्रगुजार हूं।’

ब्रिटेन में चार जुलाई को हुआ था मतदान : आपको बता दें कि चार जुलाई 2024 को ब्रिटेन में 650 संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ था। 5 जुलाई को ब्रिटेन चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। इन नतीजों में ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी नेता कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। इस तरह से ब्रिटेन की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। ब्रिटेन के लोग 14 साल बाद कीर स्टार्मर को नए प्रधानमंत्री के रुप में देखेंगे। वहीं कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 18 महीने का कार्यकाल अब समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *