पेरिस ओलंपिक 2024 : भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत सिंह बने कप्तान

Indian hockey

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम अब पेरिस ओलंपिक में छाने के लिए तैयार है. पेरिस ओलंपिक के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत सिंह करेंगे वहीं हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे. भारतीय हॉकी टीम में पिछले ओलंपिक में खेलने वाले कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ पांच ऐसे प्लेयर्स भी हैं जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगे. भारतीय खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु के SAI केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में ओलंपिक की तैयारी में बिजी हैं.

भारतीय हॉकी टीम का ऐलान : टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है. पूल प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार पर रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. भारत को इस बार अपने मेडल का रंग बदलने के लिए पिछली बार से और दमदार खेल दिखाना होगा. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से लैस ये टीम ये कारनामा करने का दम रखती है.

भारतीय टीम की बड़ी बातें : बता दें अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे जबकि कप्तान हरमनप्रीत का ये तीसरा ओलंपिक होगा.जरमनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे. बड़ी खबर ये है कि पिछले ओलंपिक में टीम का हिस्सा रहे नीलकांत शर्मा सब्स्टीट्यूज खिलाड़ी में रखे गए हैं. दिलप्रीत सिंह को तो टीम में ही मौका नहीं मिला है. गोलकीपर कृष्ण पाठक लगातार दूसरे ओलंपिक में वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे.

टीम इंडिया के डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत, अमित रोहिदास, सुमित और संजय होंगे. जबकि मिडफील्ड में पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद शामिल हैं. फॉरवर्ड में अभिषेक, सुखजीत, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह शामिल हैं. पाठक और नीलकांत के अलावा डिफेंडर जुगराज सिंह भारत के तीसरे सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *