राजस्थान : फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना के घर पर छापेमारी, तीन पुलिस वर्दी, डॉक्यूमेंट समेत 7 लाख बरामद

Jaipur-Fraud-SI-Mona

जयपुर : राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में फर्जी सब इंस्पेक्टर (SI) बनकर ट्रेनिंग करने वाली मोना के घर पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को मोना के किराए के कमरे में 7 लाख रुपए, तीन अलग अलग पुलिस वर्दी, साथ ही आरपीए के इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज मिले.

राजस्थान पुलिस एकेडमी में फर्जी पुलिसकर्मी मूली उर्फ़ मोना पहुंच जाती थी. वह खुद को आईबी की सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाती थी. नागौर निवासी फर्जी पुलिसकर्मी मोना ने बीए और बीएड की डिग्री हासिल की है.

फर्जी पुलिस ऑफिसर के कमरे की तलाशी : इस मामले में शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. एसएचओ शास्त्री नगर दलबीर सिंह के नेतृत्व में फर्जी पुलिस ऑफिसर के कमरे की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को उसके कमरे से सात लाख रुपये मिले. साथ ही कमरे से तीन अलग-अलग पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी मोना नागौर की रहने वाली है. उसके कमरे से आरपीए के इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं.

एसआई बन लोगों को दिया चकमा : बता दें कि दो साल से मोना नाम की इस लड़की की सब इंस्पेक्टर बनने के की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. लेकिन राजस्थान पुलिस अकादमी के एक अफसर रमेश सिंह मीणा ने इस मामले में शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया था. एकेडमी की ओर से मोना के फर्जी सब इंस्पेक्टर होने के बारे में शिकायत की गई है. जिसके बाद से मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *