यूपी : रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा था बीफ बर्गर, पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता हुआ बवाल

cafe

यूपी : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रेस्टोरेंट में बीफ बर्गर परोसा जा रहा था. जानकारी होने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल रेस्टोरेंट संचालक नावेद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड भी कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक हाल ही में मुगलपुरा थाना में अफगान कैफे के नाम से एक नया रेस्टोरेंट शुरू हुआ है. आरोप है कि इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बीफ बर्गर भी परोसा जाता था. इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद इन दोनों संगठनों ने सामूहिक तौर पर मुगलपुरा थाना पहुंचकर पुलिस में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई.

मेन्यू कार्ड पर लिखा बीफ बर्गर : आनन फानन में रेस्टोरेंट मालिक को अरेस्ट करते हुए पुलिस ने मेन्यू कार्ड समेत अन्य सामान जब्त कर लिया है. उधर, हिन्दू संगठनों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया. बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर के मुताबिक उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को अरेस्ट किया है.

धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस : उन्होंने बताया कि अब इस रेस्टोरेंट को हमेशा के लिए बंद करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है. अभिनव भटनागर के मुताबिक आरोपी सरेआम बीफ बर्गर की बिक्री कर रहा था. उसके मेन्यू कार्ड में इसे दर्ज किया गया है और इसकी कीमत 110 रुपये बताई गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने आरोपी नावेद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *