मप्र : हफ्ता मांगने वाले गुंडों की हुई फजीहत, बदमाशों को पैदल मार्च कराते हुए ले जाया गया थाने

Ujjain-Crime

उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन में एक दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो कुछ बदमाश हफ्ता नहीं देने पर दुकानदार को पीट रहे हैं. उसे धमकी दे रहे हैं कि हफ्ता नहीं देने पर दुकान चलाना तो दूर, जान से भी हाथ धोना पड़ेगा. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर हरकत में आई पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है. इसके बाद इन चारो बदमाशों को घटना स्थल से ही पैदल मार्च कराते हुए थाने ले जाया गया.

यह मामला उज्जैन के डी गेट इलाके में जीवाजी गंज थाना क्षेत्र का था. पुलिस के मुताबिक यहां बलाई बाखल में रहने वाले राजकुमार की दुकान है. आरोप है कि कुछ बदमाश राजकुमार पर हफ्ता वसूली के लिए दबाव बना रहे थे. वहीं जब राजकुमार ने हफ्ता देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. खुद राजकुमार ने भी जीवाजी गंज थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है.

पुलिस ने दर्ज किया केस : इसमें बताया कि उनकी पान की दुकान है. आरोपी उनकी दुकान से मुफ्त में पान गुटखा तो खा ही रहे थे, हफ्ता भी मांग रहे थे. इनकार करने पर आरोपियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 327, 294, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को अरेस्ट किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस आरोपियों को अरेस्ट कर पहले पीड़ित की दुकान पर ले गई और वहां से पैदल मार्च कराते हुए थाने ले गई.पकड़े गए आरोपियों की पहचान शानू उर्फ शाहनवाज निवासी जूना सोमवारिया, समीर पिता फ़ज्जू खान निवासी तराना, सादिक पिता शहजाद खान निवासी जूना सोमवारिया के रूप में हुई है.

क्षेत्र में धाक जमाने के लिए वारदात : चौथा आरोपी नाबालिग है. आरोप है कि दुकानदार राजकुमार ने पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने से ही जाहिर हो रहा है कि आरोपियों ने यह वारदात क्षेत्र में धाक बनाने के लिए की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *