सनातन के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश, रामनवमी के आयोजन में परोसी गई शराब और बीफ

beef-alcohol

नई दिल्ली : हिंदू और सनातन को लेकर देश में लंबे वक्त से झूठ और अफवाहों को हवा दी जाती रही है. लेकिन इस बार सनातन के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश की हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. दरअसल रामनवमी पर अमेरिका में एक पार्टी का आयोजन किया गया और इस दौरान वहां शराब गोमांस परोसा गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी शामिल हुए और सनातन के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश में एक टूलकिट की तरह इस्तेमाल हो गए. रामनवमी के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में ऋतिक की मौजूदगी पर लोग सवाल उठा रहे हैं. ऋतिक के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. सनातन के अपमान पर बॉलीवुड क्यों कटघरे में है, चलिए जानते हैं.

रामनवमी के लिए आयोजित कार्यक्रम में नॉन वेज खिलाया गया. रामनवमी और होली कार्यक्रम में सनातन का खुलेआम अपमान हुआ और जहां राम नाम की गूंज सुनाई देनी चाहिए थी, वहां डीजे के फिल्मी गानों पर बॉलीडुड स्टार ऋतिक रोशन थिरक रहे थे.

सनातन… हिंदू और श्रीम राम के अपमान की तस्वीरें अमेरिका के ह्यूस्टन शहर की हैं, जहां रामनवमी और होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन यहां परोसी गई शराब… और मेन्यू में रखा गया था चिकन समोसा… बीफ समोसा.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका की सरजमीं पर सनातन और श्रीराम के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश रचने वाला एक पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी है. नाम है रेहान सिद्दीकी. ये वही रेहान सिद्दीकी है, जिसे हिंदुस्तान ने साल 2020 में ही ब्लैकलिस्ट कर दिया था. जिस पर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. कश्मीर में टेरर फंडिंग का भी आरोप है.

https://twitter.com/ivivekbansal/status/1910180124810428921

यही नहीं रामनवमी और होली मिलन के जिस कार्यक्रम में शराब और बीफ परोसा गया. उसी प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को भी बुलाया गया था. ह्यूस्टन के सनातनी प्रोग्राम में बॉलीवुड का तड़का लगाने की साजिश भी इसी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी रेहान सिद्दीकी की ही है.

दरअसल रेहान सिद्दीकी एक पाकिस्तानी है, लेकिन ह्यूस्टन में रहता है. ये एक रेडियो चैनल भी चलाता है और भारत विरोधी एजेंडा चलाता है. कश्मीर और भारत में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है. बॉलीवुड कलाकारों के अमेरिका में इवेंट करवाता है. और ऐसे इवेंट से पैसे कमाकर ये आतंकियों की मदद करता है. रेहान सिद्दीकी के ISI से जुड़े होने की बात भी सामने आ चुकी है.

अमेरिका की धरती पर सनातन के अपमान की तस्वीरें सामने आने के बाद भारत में हिंदू समाज बेहद खफा है.अमेरिका में सनातन के अपमान के पीछे एक पाकिस्तानी का प्लान सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या रामनवमी के नाम पर अमेरिका में जो कुछ भी हुआ. वो पाकिस्तान के इशारे पर हुआ. क्या ISI के कहने पर ही रेहान सिद्धीकी ने सनातन विरोधी साजिश रची और सवाल ये भी है कि जब भारत ने रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट कर रखा है तो ऐसे इवेंट में ऋतिक जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल ही क्यों हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *