दावणगेरे : कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को लोगों ने तालीबानी सजा दी है। महिला को मस्जिद के सामने खड़ा कर भीड़ ने बुरी तरह मारा है, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। हद तो यह रही कि यह पूरा वाकया मस्जिद के सामने हुआ और भीड़ में से किसी ने रोका तक नहीं।
लाठी-डंडा और पाइप से की पिटाई : कर्नाटक के दावणगेरे से हिंसा की एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। यहीं के चन्नगिरी तालुका के तावरकेरे में एक मस्जिद के बाहर भीड़ ने दिनदहाड़े एक महिला पर बेरहमी से हमला किया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बनाकर डाल दिया गया, जिसके सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी दे दें कि तावरेकेरे गांव की रहने वाली 38 वर्षीय पीड़िता शबीना बानू को 9 अप्रैल को मस्जिद के सामने भीड़ ने लाठी-डंडे, पाइप और पत्थर से हमला किया।
क्या था महिला का कसूर? : दरअसल घटना के दो दिन पहले यानी 7 अप्रैल को शबीना से उसकी एक रिश्तेदार 32 वर्षीय नसरीन और फयाज नाम का एक आदमी मिलने आया और फिर तीनों लोग थोड़ी देर के लिए बाहर घूमने गए थे। इसके बाद जब शबीना का पति जमील अहमद उर्फ शमीर घर लौटा तो नसरीन और फयाज दोनों को उसने अपने घर में देखा तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने इसकी शिकायत स्थानीय जामा मस्जिद में दे दी। इसके बाद 9 अप्रैल को शबीना, नसरीन और फैयाज को मस्जिद में बुलाया गया जहां सार्वजनिक रूप से भीड़ ने मस्जिद के बाहर ही शबीना की तालिबानी सजा जैसी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे शबीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि अब महिला की हालत में सुधार है। इस हमले की पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने की गिरफ्तारी : मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो दावणगेरे पुलिस के शिकायत की गई, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी पर महिला से मारपीट और बदसुलूकी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और सभी पर पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर का केस भी लगाया गया है। चन्नगिरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 202/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें साजिश, हमला और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराएं शामिल हैं।
आरोपियों की हुई पहचान : इन आरोपियों की पहचान भी पुलिस ने बताई है, जिनमें एक का नाम मोहम्मद नियाज़, जो की पेश से ड्राइवर है, दूसरा मोहम्मद गौसपीर जो स्क्रैप डीलर है, तीसरा चांद बाशा जो गन्ने का जूस बेचता है, चौथा इनायत उल्लाह, पांचवां आरोपी दस्तगीर है जो एक बाइक मैकेनिक है और छठा आरोपी का नाम रसूल टी.आर. है, जो बुक्काम्बुडी झील में मछुआरे के का काम करता है। ये सभी आरोपी तवारेकेरे के निवासी हैं।