नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए इस्लामिक आतंकी हमले और 26 लोगों की मौत के बाद भारत में जबरदस्त गुस्सा पसरा हुआ है. पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौट आए हैं. सेना ने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पहलगाम, बैसरान और अनंतनाग में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. उधर अमेरिका, रूस, इजरायल, फ्रांस, यूएई, ईरान समेत दुनिया के तमाम देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है. माना जा रहा है कि इस टेरर अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में बचे-खुचे आतंकियों के खिलाफ जल्द ही बड़ा ऑपरेशन शुरू हो सकता है.
भारत के साथ मजबूती से खड़ा US- ट्रंप : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, ‘कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं!’
इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं- पुतिन : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. अपनी संदेश में रूसी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘सम्माननीय राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय. कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी संवेदनाएं स्वीकार करें. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा.’
भारत में हुए आतंकी हमलों से दुखी- मेलोनी : इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हमले पर दुख जाहिर किया. मेलोनी ने कहा, ‘भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोग मारे गए. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.’
हिंसा और आतंकवाद पूरी तरह अस्वीकार- यूएई : संयुक्त अरब अमीरात ने भी पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. यूएई के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा, ‘UAE इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से सभी प्रकार की हिंसा और आतंकवाद को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है.’
आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं- ईरान : ईरान ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमलों पर भारत के साथ एकजुटता जाहिर की है. भारत में ईरान के दूतावास ने ट्वीट कर कहा, ‘ईरान पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हम इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’
भारत के साथ पूरी तरह एकजुट- फ्रांस : फ्रांस ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है. भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू और कश्मीर में हुए नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है.’
आतंक से लड़ाई में भारत के साथ- इजरायल : इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की निंदा की. एक्स पर एक संदेश में उन्होंने इसे “जघन्य आतंकी हमला बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है. उन्होंने लिखा, ‘जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है.’