नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक जारी है।
प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक जारी : दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक जारी है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री आवास पर थोड़ी देर में सीसीए की बैठक : दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर थोड़ी देर में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक शुरू होगी। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर होगी। बैठ की की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वह कुछ देर पहले ही श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की बात : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। नेपाली नागरिक की मौत पर उनकी हार्दिक संवेदना के लिए आभारी हूं।’