यूपी : मेरठ में शौहर की दो बेगम आपस में भिड़ी, एक-दूसरे को गिराकर मारा; थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा

UP-Meruth-Thana-Wife-Husband-Bawal

मेरठ : यूपी के मेरठ में एक शौहर को लेकर दो बेगम का थाने के गेट पर महासंग्राम हो गया। दोनों बेगम एक युवक को लेकर एक दूसरे के बाल पकड़-पकड़कर लड़ने लगी। उनके साथ आए लोग भी आपस में उलझ गए। पुलिस के सामने मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इरशाद पर दूसरी शादी करने का आरोप : यह थाना ब्रह्मपुरी का गेट है, जहां पर दो युवतियां एक युवक को ‘यह मेरा हसबैंड’ कहते हुए लड़ने लगीं। जानकारी के अनुसार, तारापुरी के धोबीघाट के रहने वाले इरशाद की शादी हो चुकी है और उसके चार बच्चे भी है। निशा का आरोप है कि उसे बिना बताए इरशाद ने दूसरा निकाह कर लिया और दूसरी बेगम अलिना को कहीं और किराए के मकान में रख लिया।

पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे से लड़ने लगी महिलाएं : लोगों से जानकारी मिलने के बाद पहली बेगम निशा इरशाद को ढूंढते हुए अलिना के पास पहुंच गई। दोनों बेगम ने इरशाद को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया और थाने पहुंच गई। वहां पर भी पुलिस की मौजूदगी में निशा और अलिना एक-दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दी।

इरशाद ने किया ये दावा : दोनों बेगम को मारपीट करते हुए देखकर इरशाद बीच में आया, बामुश्किल उसे अलग किया। आरोप है कि इरशाद के परिवार के साथ निशा पक्ष ने मारपीट भी की है। थाने पर इरशाद ने मीडिया को बताया कि अलिना की अपनी कोई संतान नही है। पहली बेगम निशा किसी के साथ चली गई थी। बच्चे अकेले रह गए। अलिना से निकाह किया और वह बच्चों की देखभाल कर रही है।

पहली बेगम ने सौतन को गिराकर मारा : निशा आज बच्चों पर अपना हक जताते हुए घर आ गई और बच्चे ले जाने लगी। मना करने पर वह अपने भाईयों को बुला लाई, जिसके बाद मारपीट करनी शुरू कर दी। थाने में भी मां के साथ बदसलूकी की है और अलिना को जमीन में गिराकर पीटा है। बच्चों को जबरन खींच कर निशा साथ ले गई है। वहीं थाने पर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने इरशाद और उसके साथी, वसीम, मोटा को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग की धाराओं में चालान काट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *