चीन : पाकिस्तान के मददगार देश में महा विनाशकारी विस्फोट, कई लोगों के मौत की आशंका

China-Blast-Big-Deaths

नई दिल्ली/बीजिंग : भारत के जम्मू-कश्मीर में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के कारण चल रहे भारी तनाव के बीच पाकिस्तान के मददगार चीन में महा विनाशकारी विस्फोट हुआ है। इस भयानक ब्लास्ट में कई लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक मौत के आंकड़े सामने नहीं आ सके हैं, लेकिन करीब डेढ़ से 2 दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। रूसी मीडिया की खबर के अनुसार यह विस्फोट  चीन के शांजी प्रांत में बुधवार को एक आवासीय परिसर में हुआ। हमला किसने किया और यह कैसे हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

वहीं एपी न्यूज के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 17 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है और तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह विस्फोट शांजी प्रांत की राजधानी ताइयुआन के शियाओडियन जिले के बेयिंग इलाके में स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजे हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि विस्फोट के कारण लगी आग को बुझा दिया गया है।

विस्फोट के बारे में कोई जानकारी नहीं : यह विस्फोट किसने किया, अभी तक किसी संगठन ने इसकी जानकारी नहीं ली है। चीन की तरफ से भी अभी कोई आधिकारिक बयान विस्फोट को लेकर सामने नहीं आया है। घटना की जांच की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल के कर्मी प्रभावित इमारत में घर-घर जाकर सुरक्षा जांच कर रहे हैं और विस्फोट के कारणों की जांच चल रही है। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही चीन में  मंगलवार को लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर में एक रेस्तरां में आग लग गई थी। इसमें 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *