‘कोई बेवकूफ ही ऐसा करेगा’, कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब

America-trump

वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। ट्रंप अपने इस दौरे में कतर भी जाएंगे। ट्रंप के कतर दौरे से पहले वहां की सरकार ने अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान गिफ्ट देने का एलान किया है। इसके बाद से अमेरिका में उस गिफ्ट की खूब चर्चा है। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर बयान दिया है और कहा है कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो इसे स्वीकार नहीं करेगा।

सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ‘बोइंग 747 अमेरिकी वायु सेना/ रक्षा विभाग को उपहार स्वरूप दिया जा रहा है, न कि मुझे। यह एक ऐसे देश कतर ने गिफ्ट किया है, जिसकी हमने कई वर्षों तक सफलतापूर्वक रक्षा की है। हमारी सरकार द्वारा इस विमान को अस्थायी तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक हमारा खुद का नया बोइंग विमान तैयार नहीं हो जाता। 

जिसे मिलने में बहुत देरी हो रही है।’ ट्रंप ने कहा कि ‘क्यों हमारी सेना को, करदाताओं को करोड़ों डॉलर का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाए, जबकि हमें एक ऐसे देश से यह बतौर उपहार मिल रहा है, जिसके लिए हमने अच्छा काम किया है। यह एक बड़ी बचत है और इस बचे हुए पैसे का हम अमेरिका की बेहतरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई बेवकूफ ही होगा, जो इस उपहार को स्वीकार नहीं करेगा।’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ‘इस सरकार को मिला कोई भी दान, कानून के तहत ही लिया जाएगा।’

गौरतलब है कि ट्रंप 14 मई को कतर दौरे पर पहुंचेंगे। जहां कतर की सरकार उन्हें 40 करोड़ डॉलर की कीमत वाला लग्जरी बोइंग विमान गिफ्ट करेगी। ट्रंप के कतर पहुंचने पर इसका आधिकारिक एलान किया जा सकता है। इस विमान अपनी उन्नत तकनीक और लग्जरी के लिए जाना जाता है।

इसी की वजह से इस विमान को फ्लाइंग पैलेस भी कहा जाता है। इस विमान में लग्जरी सुइट्स, मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह विमान 1100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। 

यह दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल प्लेन है। अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान बोइंग 757 जेट है, जिसे दुनिया एयरफोर्स वन के नाम से जानती है। यह 90 के दशक का विमान है। अब अमेरिका की सरकार नया एयर फोर्स वन लेने की प्रक्रिया में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *