धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -7 से गुरुवार-शुक्रवार की देर रात जीआरपी ने महिला को एक नवजात बच्ची के साथ धर दबोचा। जिसके बाद जीआरपी ने उक्त महिला से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान उक्त महिला ने बताया कि वह बच्ची को गोमो स्टेशन से लेकर आ रही है। जिसके बाद जीआरपी ने उक्त महिला को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। वही बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है।
मौके पर बच्ची की स्थिति को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वही जीआरपी को बच्ची चोरी होने का अंदेशा लग रहा है।