नई दिल्ली : आज आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने उतरी है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि कगिसो रबाडा वापसी के लिए तैयार हैं।
गिल-बटलर से गुजरात का शीर्ष क्रम लय में : जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गुजरात टीम से दोबारा जुड़ गए हैं। इंग्लैंड के बटलर हालांकि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के कारण चेन्नई के खिलाफ गुजरात के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और बटलर की मौजूदगी में टाइटंस का शीर्ष क्रम मजबूत है। ये सभी सत्र में 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
दिल्ली का गुजरात से सामना : भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण अपने पिछले मैच के अचानक स्थगित होने का झटका झेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यहां आईपीएल तालिका में शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश गेंदबाजी की चिंताओं को दूर करने और फिर से एकजुट होने की होगी जिससे कि प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रख सके। दिल्ली ने अपने पिछले पांच मैच में तीन गंवाए हैं और एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। स्टार्क की अनुपस्थिति में मुस्ताफिजुर रहमान से टीम को उम्मीदें होंगी।