यूपी : गैलेक्सी स्पा में ‘गंदा धंधा’, सेक्सवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद; छह महिला व 2 पुरुष धराये

UP-Spa-Centre-Sex-Racket

बरेली : यूपी के बरेली स्थित कर्मचारी नगर तिराहे के पास एक घर में काफी समय से ग्लैक्सी स्पा नाम के मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। एसएसपी को मिली सूचना के बाद सीओ तृतीय ने इज्जत नगर पुलिस के साथ छापा मारा तो छह महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर 13530 रुपये व अश्लील सामग्री बरामद की गई है।

सभी पर मुकदमा दर्ज : एसएसपी अनुराग आर्य ने सूचना मिलने पर शनिवार रात सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। इज्जतनगर पुलिस ने मिनी बाईपास स्थित घर में छापा मारा। पुलिस ने घर में देह व्यापार कर रहे दो युवकों व छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

शौक पूरे करने के लिए करती हैं ये काम : सीओ ने पूछताछ की तो महिलाओं ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए यह गलत काम करती हैं। मसाज के नाम पर ग्राहक को बुलाते हैं फिर एक हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूलते हैं। क्यूआर कोड के जरिये भी रुपये लेते हैं। शनिवार को भी पुरुषों को घर में बुलाकर उनकी पसंद के हिसाब से लड़की को कमरे में भेजकर वेश्यावृत्ति कर रहे थे। फोन के जरिये भी ग्राहकों को बुलाया जाता है।

सेक्सवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद : पुलिस ने देह व्यापार करने वाले गिरोह के पास से बड़े पैमाने पर सेक्सवर्धक दवाएं व गर्भ निरोधक साधन बरामद किए हैं। इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, 10 स्मार्टफोन, क्यूआर कोड और 13530 रुपये बरामद किए गए।

गोरखपुर का नीरज सरगना, इन लोगों को किया गिरफ्तार : पुलिस को पता लगा कि गोरखपुर निवासी नीरज और सलोनी इस रैकेट का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने नीरज की पत्नी को भी पूछताछ के लिहाज से पकड़ रखा है। इनके साथ ही मौके से पकड़े गए बारादरी संजय नगर निवासी ज्योति, भोजीपुरा निवासी सचिन, किशन कुमार, मुरादाबाद के कटघर निवासी रवीना, आफरीन, फबिया, मुरादाबाद सिविल लाइन निवासी आयशा और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी रानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी के मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवा रही है। गिरोह के सरगना व उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *