नई दिल्ली : वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक दीवार पर कई सारे बंदर बैठे हुए हैं। एक लड़की वहां गई हुई है और वो उन बंदरों को बिस्किट खाने के लिए दे रही है। पहले बंदर को बिस्किट देती है तो वो नहीं लेता है, दूसरा बंदर भी ऐसा ही करता है। इसके बाद वो तीसरे बंदर के सामने बिस्किट करती है और वो बिस्किट ले लेता है और सूंघने के बाद नीचे फेंक देता है। इतना ही नहीं चौथा बंदर भी उसके साथ ऐसी ही करता है और इन्हीं कारणों से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘इंटरनेशनल इंसल्ट’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 81 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब मेरे साथ मत करो, बंदर हूं इंसान नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- मैदा वाली बिस्किट ही नहीं खाते,हेल्थ कॉन्शियस। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कौन से ब्रांड की बिस्किट है जिसे बंदर भी नहीं खाना चाहते।