बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों की मार, कुतर गए मरीज के पैरों की चारों उंगलियां

nalanda-medical-collage-and-hospital

पटना : बिहार के पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. अस्पताल में जब भी कोई जाता है तो वो साफ-सफाई की उम्मीद करता है, लेकिन नालंदा अस्पताल में इसके उलट ही तस्वीर नजर आई और इसका खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ा. अस्पताल में हड्डी रोग का इलाज कराने आए एक मरीज के पैर की चारों उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है.

यह मामला तब सामने आया जब मरीज के परिजनों के बीच अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल में वार्ड प्रभारी से की. वार्ड प्रभारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए पैर की उंगलियों का इलाज करके उनका बैंडेज कर दिया. इस मामले को लेकर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश ने भी स्वीकार किया है कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों की संख्या इन दोनों बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को लिखकर चुहों के आने-जाने वाली जगह पर जाली लगाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का भी आदेश दिया है.

तेजस्वी यादव ने उठाया मामला : इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है और कई सवाल खड़े किए हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

क्या है पूरा मामला : दरअसल, मामला NMCH के हड्डी रोग विभाग का है, जहां ऑपरेशन के लिए आए नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की चारों उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. बताया जा रहा है कि अवधेश कुमार डायबिटीज के मरीज हैं और उनका एक पैर पहले से ही नहीं है.

यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. डायबीटिक न्यूरोपैथी की वजह से अवधेश कुमार के दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी. लगभग 20 दिन पहले उन्हें एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर ओम प्रकाश की यूनिट में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन होने के बाद अवधेश कुमार हड्डी रोग विभाग के यूनिट 4 में बेड संख्या 55 पर भर्ती थे.

शनिवार को चूहों ने उनके दाहिने पैर की उंगलियों को बुरी तरह से कुतर दिया. अवधेश कुमार और उनकी पत्नी शीला देवी ने बताया कि बीते शनिवार को चूहों ने एक पैर की सभी उंगलियों को कुतर दिया.

अस्पताल ने क्या कहा : इस मामले को लेकर अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर रश्मि प्रसाद ने बताया कि चूहे हर घर में हैं लेकिन कुछ मरीजों की लापरवाही की वजह से और कुछ अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही की वजह से चूहों की संख्या अस्पताल में बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीज के अटेंडेंट खाना खाने के बाद जूठे सामान को इधर-उधर गिरा देते हैं. जिससे चूहों की संख्या यहां बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि चूहों के आने जाने वाली जगह पर अस्पताल के स्टाफ को जाली लगाने का निर्देश दिया गया है और इस मामले की जांच के लिए भी लिखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *