नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कई बार कुछ नशा प्रेमियों के वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को हैरान होती है क्योंकि ऐसा कुछ दिखेगा, लोगों ने कभी सोचा नहीं होता है। नशा सेहत के लिए हानिकारक है, यह बात हर कोई जानता है मगर कई सारे लोग इन बातों को जानने के बाद भी नशे से दूर नहीं रह पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा? : अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि चचा एक जगह किसी पत्थर पर बैठा हुआ है। उनके हाथ में एक ग्लास है जिससे दारू को वो एक सिरिंज में भर रहे हैं। उस सिरिंज में एक पाइप लगा हुआ है जो सीधे चचा के नाक से जुड़ा हुआ है। ग्लास खाली होने के बाद वो उस सिरिंज को हवा में उठा लेते हैं ताकि दारू की सीधी सप्लाई हो सके। अब यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो हैरान करने वाला तो है कि इस तरह दारू का सेवन कौन ही करता है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @hariom5sharma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चाचा आखिरी ख्वाहिश पूरी करते हुए।’ वहीं वीडियो के अंत में लिखा आता है, ‘प्राण जाए पर दारू न जाए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देसी लोग देसी ख्वाहिश। दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े तेजस्वी लोग हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अलग दुनिया में है। चौथे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं यार। एक अन्य यूजर ने लिखा- चचा को यही चाहिए।