असम : बांग्लादेश ने बुरी नजर डाली तो उसके दोनों चिकन नेक पर अटैक करने को तैयार-CM हिमंत बिस्वा  

CM-Warning-to-Bangladesh

गुवाहाटी : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने बांग्लादेश की युनूस सरकार को बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश ने भारत के चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर बुरी नजर डाली तो भारत बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर अटैक करने के लिए तैयार है और बांग्लादेश ताकत के लिहाज से भारत की बराबरी नहीं कर सकता.

दरअसल, बीते दिन अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चीन यात्रा के दौरान एक झूठा दावा करते हुए कहा था कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र “भूमि से घिरा हुआ” है और यहां पर बांग्लादेश आसानी से पहुंच सकता है. बता दें कि सिलीगुड़ी कॉरिडोर 22 किलोमीटर लंबा है जो मुख्य भूमि भारत को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ता है.

ये भी कहा जा रहा है कि चीन बांग्लादेश को सिलीगुड़ी कॉरिडोर से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर लालमोनिरहट में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के एयरबेस को फिर से बनाने में मदद कर रहा है. ऐसे में सरमा ने बांग्लादेश को चेतावनी दी है कि अगर भारत के पास एक चिकन नेक है, तो बांग्लादेश के पास दो हैं. अगर बांग्लादेश हमारे चिकन नेक पर हमला करता है, तो हम बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे.

चटगांव कॉरिडोर : उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह को जोड़ने वाला मेघालय का चिकन नेक भारत के चिकन नेक से भी पतला है और बस पत्थर फेंकने की दूरी पर स्थित है. इस बंदरगाह के जरिए बांग्लादेश का 90 प्रतिशत से ज़्यादा बाहरी व्यापार होता है. दक्षिणी त्रिपुरा के सबरूम से बांग्लादेश के मिरशाराय तक लगभग 30 किलोमीटर तक फैले इस कॉरिडोर को ब्लॉक करने से चटगांव बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से अलग हो सकता है.

रंगपुर कॉरिडोर : वहीं दूसरा चिकन नेक बांग्लादेश के रंगपुर डिवीजन में है. कॉरिडोर लगभग 90 किलोमीटर तक फैला है. यह बांग्लादेश के प्रशासनिक क्षेत्रों के बीच एक और महत्वपूर्ण लेकिन संकीर्ण कनेक्शन बनाता है. यह इलाका तंबाकू की खेती के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर भारत नियंत्रित करता है तो बांग्लादेश को बड़ा नुकसान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *