इंडोनेशिया : इस मुस्लिम देश में 15 दिन के लिए मिलती है बीवी, प्रथा को कहते ‘निकाह मुताह’ या ‘प्लेजर मैरिज’

Muslim-Country-Mutah-Pleasure-Marriage

नई दिल्ली : दुनिया भर में कुछ परंपराएं ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. बल्कि कुछ जगहों पर तो ऐसी रिवायतें होती हैं, जब उनका जिक्र किसी दूसरे देश में किया जाता है तो ज्यादा हैरानी हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं. एक जगह ऐसी है जहां पर 15 दिनों के लिए पत्नी मिल जाती है. आप महिला को 15 दिन के लिए अपने साथ रखे और फिर दोनों ही एक दूसरे को छोड़ देते हैं.

यौन इच्छाएं करती हैं पूरी : एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में गरीब समुदाय से जुड़ी महिलाएं पैसे के बदले अस्थाई पत्नी बनती हैं. यानी ये महिलाएं लगभग 15 दिन के लिए किसी की बीवी बनकर रहती हैं. कहा जाता है कि यह महिलाएं महंगाई के बीच घर का खर्च चलाने के लिए ऐसे करती हैं. अस्थाई पत्नी बनने के दौरान ये महिलाएं सामने वाले पुरुष की यौन इच्छाओं के साथ-साथ घरेलू काम भी करती हैं.

क्या है प्लेजर मैरिज या ‘निकाह मुताह’? : रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रथा को ‘प्लेजर मैरिज’ या ‘निकाह मुताह’ के तौर पर भी जाना जाता है. इसके तहत कुछ महिलाएं तो एक साल में इस तरह की 20-25 शादियां करती हैं. यह प्रथा इंडोनेशिया के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पुनकक इलाके के लोगों में ज्यादा पाई जाती है. यह इलाका अपनी कुदरती खूबसूरती और अरबी प्रभाव के पहचाना जाता है. इसीलिए यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं.

कितना मिलता है पैसा? : मध्य पूर्व से घूमने आने वाले अमीर टूरिस्ट इन इलाकों में आकर यही लोग अस्थाई शादियां करती हैं. जिन्हें पैसों की ज्यादा जरूरत होती है वो महिलाएं इन लोगों से शादियां कर लेती हैं. जब टूरिस्ट वह इलाका छोड़कर चले जाते हैं तो फिर यह शादी खुद-ब-खुद ही खत्म हो जाती है. India.com ने लॉस एंजिल्स टाइम्स के हवाले से बताया कि एक महिला ने खुद यह बात कबूल की कि जब वह 17 वर्ष की थी तो उसने 15 बार इस तरह की शादी की. आम तौर पर हर शादी के बदले 300-500 डॉलर कमाती है.

इंडोनेशिया : उनकी पहली अनुबंध शादी सऊदी अरब के एक पर्यटक से हुई थी। वह 50 साल का था, और वह 17 साल की थी। उन्होंने इस्लामी कानून के एक विवादास्पद प्रावधान के तहत जकार्ता के एक तीन सितारा होटल के अतिथि कक्ष में एक छोटे से समारोह में शादी की। एक बड़ी बहन उसकी अभिभावक के रूप में आई, तथा सौदा कराने वाले एजेंट ने गवाह के रूप में काम किया।

उस व्यक्ति ने लगभग 850 डॉलर का दहेज दिया, और एजेंट तथा अधिकारी द्वारा अपना हिस्सा लेने के बाद, उसके पास लगभग आधा हिस्सा बचा।

नवविवाहिता दो घंटे की ड्राइव पर दक्षिण में कोटा बुंगा के पर्वतीय रिसॉर्ट में उस आदमी के अवकाश विला में चली गई । जब वे सेक्स नहीं कर रहे होते, तो वह फर्श साफ करती और खाना बनाती, टीवी देखती या इंडोनेशियाई नौकरानी से बातें करती। लेकिन ज्यादातर वह बस इसके खत्म होने का इंतज़ार करती।

इंडोनेशिया के पहाड़ी पुनकक क्षेत्र में छुट्टियों के लिए बनाए गए विला का एक समूह कोटा बुंगा, मध्य पूर्व के पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय रिसॉर्ट है। यह इंडोनेशियाई महिलाओं के साथ अनुबंध विवाह के लिए भी शीर्ष गंतव्य है, जो आय के साधन के रूप में दहेज एकत्र करते हैं।

इसमें पाँच दिन लगे। वह व्यक्ति सऊदी अरब वापस विमान से गया, जहाँ उसने तलाक के लिए अरबी शब्द “तलाक” कहकर एकतरफा विवाह समाप्त कर दिया ।

उसने कभी भी उसे अपना असली नाम नहीं बताया था, बल्कि खुद को ‘चहाया’ कहती थी, एक ऐसा उपनाम जो उसने एक दशक से चल रही कॉन्ट्रैक्ट मैरिज में इस्तेमाल किया है। वह बहुत पहले ही सही संख्या भूल गई थी, लेकिन उसका मानना है कि यह संख्या कम से कम 15 है – सभी मध्य पूर्व से आए पर्यटक। “यह सब यातना है,” उसने कहा। “हर समय मेरे दिमाग में बस यही रहता था कि मैं घर जाना चाहती हूँ।”

निकाह मुताह या “आनंद विवाह”, जैसा कि अस्थायी व्यवस्था को जाना जाता है : इंडोनेशिया के पुनकक नामक पहाड़ी क्षेत्र में आर्थिक जीवन रेखा बन गई है । यह प्रथा इतनी आम है कि यह क्षेत्र इंडोनेशियाई लोगों द्वारा अक्सर “तलाकशुदा गांवों” के रूप में संदर्भित किए जाने वाले क्षेत्र से निकटता से जुड़ा हुआ है।

चहाया ने बताया कि वह अपने 1,000 लोगों वाले गांव की सात अन्य महिलाओं को जानती हैं जो इसी तरह अपनी आजीविका चलाती हैं। (साभार : लॉस एंजिल्स टाइम्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *