LSG vs RCB : बेंगलुरु ने जीता टॉस, लखनऊ के खिलाफ चुनी पहले गेंदबाज़ी

royal-challengers-vs-lucknow-giants

लखनऊ : आज आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी जीत के साथ शीर्ष-दो में रहकर लीग चरण का समापन करना चाहेगी। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी।

आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा इस मुकाबले में भी कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाटीदार इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए हैं। टिम डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को मौका मिला है। इसके अलावा लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू ब्रीत्जके और दिग्वेश राठी को मौका मिला है।

दिग्वेश राठी की वापसी से लखनऊ मजबूत : आरसीबी भी परिस्थितियों से परिचित होगी क्योंकि उसने अपना पिछला मैच इकाना स्टेडियम में ही खेला था। वहीं, लखनऊ की टीम अपने पिछले मैच में टाइटंस को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तिकड़ी ने इस सत्र में लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम ने टाइटंस के खिलाफ दो विकेट पर 235 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इस मैच में टीम की गेंदबाजी इकाई ने भी प्रभावित किया था। चोटिल मयंक यादव की जगह लेने वाले विल ओरुर्के को शामिल करना एक सकारात्मक कदम रहा है। इस सत्र में एलएसजी की खोज रहे स्पिनर दिग्वेश राठी भी एक मैच का निलंबन पूरा करने के बाद इस मुकाबले से वापसी करेंगे। टीम को सत्र के आखिरी मुकाबले में अपने कप्तान ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पूरे सत्र में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *