नई दिल्ली/ढाका : बांग्लादेश में सरकारी कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच मुहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को सचिवालय परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए। सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वारों, मंत्रालयों और महत्वपूर्ण कार्यालयों पर पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी), पुलिस की विशेष हथियार इकाई (स्वाट) और रेड एक्शन बटालियन (आरएबी) को तैनात किया गया।
रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध; सचिवालय नहीं जा सकेंगे पत्रकार : पत्रकारों और आगंतुकों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। ढाका पुलिस ने भी सचिवालय और आसपास के इलाकों में सभी प्रकार के रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, सरकारी कर्मचारी नए सेवा अध्यादेश पब्लिक सर्विस (संशोधन) अध्यादेश-2025 को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
अब बिना किसी औपचारिक विभागीय कार्यवाही के बर्खास्त हों सकते हैं कर्मचारी : इससे सचिवालय में प्रशासनिक गतिविधियां ठप पड़ गईं। प्रदर्शनकारियों ने अध्यादेश को अवैध काला कानून बताया है। अखबार के अनुसार, अध्यादेश के तहत सरकार को अनुशासनात्मक उल्लंघनों के लिए कर्मचारियों को बिना किसी औपचारिक विभागीय कार्यवाही के बर्खास्त करने का अधिकार मिल गया है। इसके लिए सिर्फ एक कारण बताओ नोटिस जारी करने की ही जरूरत है।