लखनऊ : इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी चौक स्थित बान वाली गली निवासी सराफ रितेश वर्मा, ठाकुरगंज का जेबीपी लॉन का पार्किंग संचालक फैज और मो. मुरसल उर्फ मूसा है। मामले में छात्र ने 12 मई को केस दर्ज कराया था।
तीन माह पहले छात्र की दोस्ती स्नैपचैट से सुम्बुल कमाल से हुई थी। 11 फरवरी को सुम्बुल के कहने पर वह उससे मिलने जेबीपी लॉन की पार्किंग गया था। वहां तीनों आरोपियों ने छात्र का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित ने कुछ नंबर दिए थे। इनके आधार पर कॉल डिटेल खंगाली तो गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। पूछताछ में फैज ने बताया कि पूरी साजिश उसने रची थी। मामले में आरोपी सुम्बुल की भूमिका की जांच की जा रही है।