अमेरिकी एलन मस्क के पिता एरोल ने मोदी को शानदार नेता बताया, कहा-पूरी दुनिया भगवान शिव को फॉलो करे

America-Erol-Musk-in-India-Lord-Shiva

नई दिल्ली : अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत आए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने सनातन धर्म की तारीफ करते हुए इसे विश्व शांति और कल्याण का रास्ता और शिव को परम रक्षक बताया. मस्क सीनियर ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर पूरी दुनिया शिव को फॉलो करे, तो सब ठीक हो जाएगा. मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैं इससे मोहित हूं. यह इतना पुराना है, धर्म इतना प्राचीन है कि यह मुझे हैरान कर देता है. यह हमें बताता है कि हम वास्तव में कितना कम जानते हैं.”

79 साल के कारोबारी ने प्राचीन भारतीय विरासत और आध्यात्मिक विरासत को लेकर अपने आकर्षण के बारे में खुलकर बात की, जो एक तरह से, आने वाले दिनों में आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या में राम मंदिर जाने की उनकी योजनाओं का हिस्सा लगता है.

इसके अलावा एरोल मस्क ने पीएम मोदी को ‘शानदार’ नेता बताया. मस्क ने मोदी सरकार के तहत भारत की बढ़ती लोकप्रियता की तारीफ की और कहा कि दुनिया को भारत से बहुत कुछ सीखना है. उन्होंने कहा कि भारत पहले ही एक विश्व शक्ति बन चुका है और इसकी बढ़ती जीडीपी इसके बढ़ते कद का संकेत है. उन्होंने कहा, “भारत एक विश्व शक्ति है. जब आपके पास दुनिया में चौथी सबसे बड़ी जीडीपी होती है, तो आप एक विश्व शक्ति होते हैं, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं. भारत इन चीजों के प्रति बहुत विनम्र नजरिया रखता है, जो कि अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छा है, जो खुद को आगे बढ़ाते हैं. मैं कहूंगा कि भारत के पास दुनिया को योगदान देने के लिए बहुत कुछ है.”

पीएम मोदी के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर एरोल मस्क ने कहा, “वह एक शानदार नेता हैं. वह इस समय दुनिया के सबसे अच्छे नेताओं में से एक हैं. उन्हें टीवी पर देखना हमेशा खुशी की बात होती है.”

IMF ने अपनी हालिया विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2025 में 4.19 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जापान से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं, जहां उनका ध्यान देश में ग्रीन टेक्नोलॉजी और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी लाने पर है.

मस्क परिवार के 79 वर्षीय मुखिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी पर कहा कि अगर पाकिस्तान परेशानी पैदा कर रहा है, तो इसके बारे में कुछ किया जाना चाहिए.’ उन्होंने आतंकवाद के डर में जी रहे कश्मीरियों की परेशानियों को खत्म करने की बात भी कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *