नई दिल्ली : पाकिस्तान के टिक टॉक स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का MMS वायरल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के MMS के बाद अब पाकिस्तानी मॉडल और सिंगर माथिरा खान का MMS ऑनलाइन लीक हो गया। सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार, माथिरा खान के साथ-साथ पाकिस्तान की मशहूर मॉडल कंवल आफताब के भी वीडियो वायरल हो गए हैं। इन पाकिस्तान हसीनाओं के प्राइवेट वीडियो की चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
मथिरा खान का वीडियो हुआ लीक : सोशल मीडिया में कथित तौर पर पाकिस्तान की फेमस मॉडल और सिंगर मथिरा खान के अश्लील वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए। मथिरा पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं और वे कई टॉक शो, म्यूजिक वीडियो और कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। लीक हुए वीडियो के मद्देनजर लोगों ने एक बार फिर इस बात पर चिंता जताई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी इंसान का पर्सनल डेटा कितनी आसानी से लीक हो सकती है और उसे रोका भा नहीं जा सकता।
कंवल आफताब का भी वीडियो हुआ वायरल : हाल ही में, पाकिस्तान की लोकप्रिय TikTok स्टार कंवल आफताब के भी अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं। कंवल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक हैं, जो अपने कॉमेडी वीडियो और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। लीक के बाद ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे उनके नाम ने ऐसे स्कैंडल की बढ़ती सूची में अपना नाम जोड़ लिया है। इन बैक-टू-बैक अश्लील वीडियो के लीक होने की घटना ने पाकिस्तान के डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स को हिलाकर रख दिया है। कंवल आफताब के कई वीडियो वायरल हो गए हैं।