यूपी : स्मार्ट मीटर लगाने से भड़कीं डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री, अवर अभियंता पर बरसाए थप्पड़

pan-singh-Tomar

झांसी : चंबल में एक समय के कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री सपना तोमर ने बबीना में बिजली का मीटर बदलने पहुंचे बिजली विभाग के अवर अभियंता को पीट दिया। अवर अभियंता को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। अवर अभियंता की तहरीर पर बबीना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बबीना विद्युत उपकेंद्र से बुधवार दोपहर अवर अभियंता विभव कुमार रावत की अगुवाई में बिजली टीम बबीना स्थित पंजाबी कॉलोनी पहुंची थी। यहां डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे। अवर अभियंता के मुताबिक सपना तोमर इसका विरोध करने लगी। समझाने पर भी वह नहीं मानीं। अचानक से सपना ने उस पर हमला बोल दिया।

आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसने जेई पर कई घूंसे और थप्पड़ बरसा दिए। महिला के परिजनों ने ही किसी तरह बीच-बचाव करके उसे अलग किया। वहां मौजूद बिजली कर्मी ने इसका वीडियो बना लिया। शिकायत लेकर अवर अभियंता बबीना थाने पहुंच गए। बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के मुताबिक आसपास छानबीन करने पर मालूम चला कि सपना पान सिंह तोमर के परिवार की है। तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मुरैना गांव के भिडोसा तहसील के अंबाह थाना निवासी पान सिंह तोमर चंबल का कुख्यात डकैत था। पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद उसका परिवार झांसी आकर रहने लगा। उसका बड़ा लड़का शिवराम सिंह तोमर सेना में भर्ती हो गए। इसके बाद से उनका परिवार बबीना में रहता है। सपना उनकी बेटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *