नई दिल्ली : कैंसर से जंग जीत चुकीं टीवी अभिनेत्री हिना खान ने आज एक इंटरव्यू के दौरान इस खतरनाक बीमारी को लेकर खुलकर बात की और साथ ही इसके इलाज को लेकर भी कई बातों से पर्दा उठाया।
कैंसर को लेकर हिना खान ने बताई खास बात : हिना खान ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने एक सपना देखा है और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, लगता है कि बहुत जल्द हम ‘विकसित भारत’ बन जाएंगे।” कैंसर के इलाज के बारे में वे कहती हैं, “… वैश्विक स्तर पर प्रोटोकॉल एक जैसे हैं। इलाज एक जैसा है और जो दवाइयां दी जाती हैं, वे एक जैसी हैं। मुझे वही दवाइयां दी जाएंगी जो एक ऐसे व्यक्ति को दी जाती हैं, जो आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं है। दवाओं में कोई अंतर नहीं है।”
हिना की शादी : हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधीं। वहीं वह 5 जून को वह काम पर भी वापस लौट चुकी हैं। हाल ही में स्टाइल अवॉर्ड में भी हिना खान नजर आईं। इस दौरान पर्पल साड़ी में जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्हें देखकर सभी उनकी खूबसूरती के कायल हो गए। उनके चेहरे पर नई दुल्हन वाला नूर, हाथों में मेहंदी और हंसती- खिलखिलाती हंसी से किसी की नजरें ही नहीं हटी।