एअर इंडिया ने किया ऐलान, मिडिल ईस्ट और यूरोप के लिए उड़ानें आज से शुरू

air-india-resumes-services

नई दिल्ली : अमेरिका के ईरान-इजराइल में सीजफायर के ऐलान के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं. मंगलवार (24 जून ) को एअर इंडिया ने घोषणा की कि वह आज से मध्य पूर्व और यूरोप के लिए उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर रही है.

यूरोप के लिए और वहां से आने वाली उड़ानें जो इजराइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव की वजह से पहले रद्द कर दी गई थीं, आज से धीरे-धीरे फिर से शुरू की जा रही हैं, जबकि अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट के लिए और वहां से आने वाली सेवाएं जल्द से जल्द फिर से शुरू होंगी.

मध्य पूर्व से अधिकांश उड़ानें 25 जून से शुरू होंगी : एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि चूंकि मध्य पूर्व के कुछ भागों में हवाई क्षेत्र धीरे-धीरे खुल रहे हैं, इसलिए एअर इंडिया आज से इस क्षेत्र के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी, और मध्य पूर्व से अधिकांश उड़ानें 25 जून से शुरू हो जाएंगी.’ बयान में कहा गया है कि यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें, जो पहले रद्द कर दी गई थीं, उन्हें भी आज से धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है, जबकि अमेरिका और कनाडा के ईस्ट कोस्ट से आने-जाने वाली सेवाएं भी जल्द ही फिर से शुरू की जाएंगी.

यात्रियों को किया जाएगा अपडेट : इसके साथ ही एअर इंडिया ने कहा कि वह किसी भी समय असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचने के लिए निर्धारित उड़ानों को रिशिड्यूल, डायवर्ट या रद्द करने का फैसला ले सकता है. एयरलाइन ने कहा, ‘हम यात्रियों को किसी भी अपडेट के बारे में सूचित रखेंगे और उनकी समझदारी की ईमानदारी से सराहना करते हैं. हमारे यात्रियों, कर्मचारियों और विमानों की सुरक्षा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

तनाव के चलते उड़ानें की गई थीं निलंबित : दरअसल सोमवार (23 जून) को एयर इंडिया ने मध्य पूर्वी हवाई क्षेत्र में संचालित सभी उड़ानों को फौरन निलंबित करने का ऐलान किया था. ये ऐलान तब किया गया था जब ईरान ने कतर में अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाया था. जिसके बाद एअर इंडिया ने उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें भी निलंबित कर दी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *