अबोहर : पंजाब के अबोहर में बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अबोहर पुलिस ने कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि अबोहर पुलिस के पास जब एक चोर को पकड़ कर ले जाया गया तो थाने में मौजूद पुलिस कर्मी ने चोर के बहुत ज्यादा गंदे होने के बात कही। साथ ही एसएचओ ने कार्रवाई कराने के लिए चोर को नहला कर लाने की बात कही।
दरअसल मामला अबोहर में एक फैक्टरी में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर से जुड़ा है। फैक्टरी मालिक ने चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और थाने ले गया, लेकिन पुलिस ने जब चोर की हालत देखी तो कहा कि यह तो बहुत मैला कुचैला है, इसे नहला कर लाओ। फैक्टरी मालिक चोर को अपने घर ले गया। वहां उसे नहाने के लिए पानी दिया, पोछने के लिए टॉवल दिया। इसके बाद दोबारा उसे थाने लेकर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार फोकल प्वाइंट पर बन रही एक फैक्टरी के संचालक ईशान व रजत ने फैक्टरी से सामान चोरी करते हुए एक युवक को काबू किया था। फैक्टरी संचालकों ने बताया कि वे जब चोर को थाना नंबर-2 में ले गए तो वहां चोर की हालत देख कर पुलिस बोली, इतना मैला कुचैला चोर, पहले इसे नहला कर तो लाओ। फिर क्या था, बेचारे संचालक उसे अपने घर ले गए, नहाने को पानी दिया और पौछने को तौलिया और पहनने को साफ कपड़े भी दिए।
फैक्टरी संचालक के पिता सतीश गाबा ने कहा कि हमने चोर को पकड़ा और हमें ही यह कैसा अजीब आदेश सुना दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था। हमने आरोपी को नहलाने नहीं बल्कि दवा दिलाने के लिए कहा था, क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी। वहीं इस मामले में जिला के एसएसपी गुरमीत सिंह के अनुसार इस मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को हिदायत जारी की गई है।