NASA : धरती की तरफ बढ़ रहा विशालकाय एस्टेरॉयड, 51 हजार किमी प्रति घंटे की है स्पीड

NASA-Photo-India

नई दिल्ली : एक विशालकाय एस्टेरॉयड ने धरती की तरफ रूख किया है. इसके रफ्तार की बात करें तो यह 51 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. NASA की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी(JPL)ने इसपर बड़ी ही बारीकी से नजर बना रखी है. 11 जुलाई को यह धरती के करीब से गुजरने वाला है.

कितनी दूरी से गुजरेगा? : धरती की तरफ बढ़ रहे इस विशालकाय क्षुद्रग्रह का नाम VO5 है. इसकी धरती से लगभग 6,086,084 किलोमीटर की दूरी से गुजरने की संभावना जताई जा रही है. सुनने में ऐसा लगता है कि यह दूरी बहुत अधिक है लेकिन विज्ञान और खगोलीय नजरिए से यह दूरी बहुत ही कम मानी जाती है.

पहले भी दे चुका है दस्तक : क्षुद्रग्रह VO5 का व्यास 660 मीटर है. यह अब तक के सबसे बड़े क्षुद्रग्रहों में से एक है. ये पहली बार नहीं है जब क्षुद्रग्रह VO5 धरती के करीब आया हो. इससे पहले साल 1988 में भी ये पृथ्वी के करीब से गुजर चुका है. इस बार धरती के बगल से गुजरने के बाद इसके साल 2062 तक पृथ्वी के इतने नजदीक आने की उम्मीद नहीं है.

वैज्ञानिकों के लिए खास मौका : इस एस्टेरॉयड का धरती के इतने पास से गुजरना ऐसे तो खतरे की बात है लेकिन वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही खास मौका भी है. अंतरिक्ष में होने वाली ऐसी दुर्लभ घटनाएं शोधकर्ताओं को बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा और जानकारियां दे सकती हैं. इससे वैज्ञानिकों को खगोलीय पिंड और उनकी गतिविधियों को अच्छे से समझने का मौका मिलता है. नासा के वैज्ञानिक धरती के नजदीक से गुजरने वाले किसी भी ऐसे खतरे पर लगातार नजर रखते हैं. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

क्या होगा अगर धरती से टकरा जाए? : VO5 नाम का यह एस्टेरॉयड फिलहाल तो धरती से अच्छी-खासी दूरी मेंटेन कर के निकलेगा इसलिए इससे किसी भी तरह के खतरे की चेतावनी नहीं दी गई है. लेकिन अगर इतने बड़े आकार का क्षुद्रग्रह धरती से टकरा जाए तो इससे बड़े पैमाने पर तबाही आ सकती है जिसकी कल्पना करना भी अभी मुश्किल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *