मुंबई : वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें इस समय एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले पर टिकी हुई हैं। चार दिनों के खेल में अब तक पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 72 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पांचवें दिन भारतीय टीम की जीत की प्रबल संभावना दिख रही है। वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को ड्रॉ कराना चाहेगी जिसमें उनके लिए बारिश एक बड़ी मदद बन सकती है। ऐसे में सभी की नजरें एजबेस्टन में 6 जुलाई के मौसम पर भी टिकी हुई हैं।
एजबेस्टन में आज ऐसा रहेगा मौसम : एजबेस्टन टेस्ट में 5वें दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसमें वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे के करीब 79 फीसदी बारिश होने के आसार हैं। पांचवें दिन का खेल वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा जिसमें एक बजे तक बारिश होने की संभावना 22 फीसदी तक आ जाएगी। ऐसे में यदि बारिश होती है तो इससे पहले सेशन का खेल जरूर प्रभावित हो सकता है जो अपने तय समय पर शुरू ना हो। इसका फायदा जरूर इंग्लैंड की टीम को मिल सकता है, जिससे उन्हें मैच को ड्रॉ कराना थोड़ा आसान हो जाएगा। वहीं तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है।
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी : टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अब तक गेंदबाजी में अहम भूमिका अदा की है। दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में पांचवें दिन के खेल पर आकाश और सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। आकाश जहां इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं तो वहीं सिराज ने भी एक विकेट हासिल किया है।