बांसवाड़ा : मध्य प्रदेश में डूंगरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चैरासी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने दलाल के माध्यम से अपनी नाबालिग बेटी को चार बार अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इस दौरान नाबालिग बार-बार दुष्कर्म का भी शिकार हुई। पीड़िता ने मौका मिलते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
चैरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने गत 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी। उसने बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, किंतु कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने गत 24 अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि गुजरात में किसी अनजान जगह पर उसे कमरे में बंद कर रखा है। इस दौरान उसने उस ले जाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड भेजा। पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की तलाश की और अंततः उसके माध्यम से गुजरात के बायड़ नामक स्थान से पीड़िता को बरामद किया।
पुलिस पीड़िता को बरामद करने के बाद थाने लाई। यहां उससे पूछताछ की। पूछताछ में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस भी चैंक उठी। पीड़िता ने बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया। उसके पिता ने किसी दलाल के साथ मिलकर गुजरात में उसे चार बार अलग-अलग जगह पर बेच दिया। जिन लोगों ने उसे खरीदा, सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता और दलाल को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि रुपयों की खातिर पीड़िता को मालपुर, पाटन, संतरामपुर और बायड़ में बेचा गया था। इसके बदले दोनों ने बड़ी राशि भी ली। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।