नवादा : मुजफ्फरपुर के बाद अब नवादा में फलस्तीन का झंडा फहराया गया है। इस घटना का फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सोनू नाम के युवक ने एक ग्रुप में शेयर किया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। लोग ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को ताजिया के जुलूस में बुंदेला बाग मैदान से डीएम ऑफिस के कर्बला तक निकले जुलूस में कुछ युवकों ने फलस्तीन का झंडा लहराया। यह झंडा पुलिस कैंप के पास एक गाड़ी पर लहराया गया।
दरअसल, प्रशासन ने ताजिया जुलूस को लेकर जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। जुलूस के सभी मार्ग पर सीसीटीवी लगाए गए थे और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसके बावजूद झंडा लहराने की घटना से स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
लोगों का कहना है कि इतनी सख्ती के बाद भी कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों पर कार्रवाई करे। इधर, प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।