पाकिस्तान : LeT कमांडर का वीडियो वायरल, जम्मू-कश्मीर में भेजता हूँ आतंकी; पाक आर्मी का है सपोर्ट

LeT-Terror-Viral-Video-Pakistan

नई दिल्ली : आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. जवान आधुनिक हथियारों से लैस हो रहे हैं. जिसकी वजह से आतंक के सरगना के अंतर खौफ व्याप्त है. पाकिस्तान में छिपे आतंकी भी भय खा रहे हैं. हालांकि पाकिस्तानी सेना की आतंकियों को पनाह देने की बात किसी से छिपी नहीं है. लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फैसल नदीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आतंकी कमांडर ने खुद कबूल किया है कि वह जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकी भेजता रहा है.

फैसल नदीम ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना के समर्थन में हुई रैली में हिस्सा लिया था. उसे पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया प्राप्त है. पाकिस्तानी सेना के समर्थन के रैली के दौरान उसने भारत और जम्मू-कश्मीर को लेकर जहर उगला और कश्मीर में आतंकी भेजने की बात कबूली. रैली में बोलते हुए नदीम ने कहा, ‘हम उन लोगों में से हैं, जिनके लोगों का खून कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर है. कोई गांव ऐसा नहीं, कोई शहर ऐसा नहीं, कोई इलाका ऐसा नहीं, जहां हमारे किसी शहीद का खून मौजूद न हो’

इसके अलावा नदीम ने  कहा कि न इस खून से खुद पीछे हटेंगे न हुकूमतों को पीछे हटने देंगे. उसने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की एक-एक इंच की आजादी (भारत से अलग करने) तक ये (आतंकी) काफिला चलता रहेगा. बता दें कि फैसल नदीम की गिनती लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में होती है और उसे हाफिज सईद के बेहद खास ही शख्स के रूप में देखा जाता है.

भारत ने तबाह किए थे आतंकी ठिकाने : पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के बारे में पूरी दुनिया जानती है. भारत लगातार इसका मुद्दा उठाता रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने को तबाह किया था. इसमें कई आतंकियों ने जान गंवाई थी. आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद पूरी दुनिया ने भारत के इस ऑपरेशन की सराहना की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *