INDvsENG : तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाये 251/4, रूट 37वां शतक से एक रन दूर

Ind-vs-Eng-Test-Match-England

नई दिल्ली/लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रीज पर टिक रहे। रूट अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाने से एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इंग्लैंड ने जीता टॉस : लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। इसलिए फैसले का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह आए। बुमराह कार्यभार प्रबंध के चलते पिछले मैच में नहीं खेले थे।

रूट ने पोप के साथ निभाई शतकीय साझेदारी : पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और दोनों ओपनरों को जल्द पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 43 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। नीतीश ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और वह 40 गेंदों में 23 रन बना पाए। नीतीश ने फिर जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी संभाली और पहले सत्र में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी।

रूट और पोप ने दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया जिससे दूसरे सत्र में भारत एक भी विकेट नहीं ले सका। रवींद्र जडेजा ने तीसरे सत्र की शुरुआत में ही भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच कराकर ओली पोप को आउट किया। पोप और रूट के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। पोप अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया जो 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक नीतीश ने दो विकेट लिए, जबकि बुमराह और जडेजा को एक-एक सफलता मिली है।

भारतीय गेंदबाजों के सामने फीका रहा बैजबॉल का रंग : इंग्लैंड के लिए भले ही रूट ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले पोप तथा बाद में स्टोक्स के साथ साझेदारी निभाई, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी धीमी रही। बैजबॉल युग में यह किसी टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर में से एक है। इंग्लैंड ने पहले दिन 3.02 की रन रेट से रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों को भले ही ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वे इंग्लैंड की रन गति पर लगाम लगाने में सफल रहे।

रूट पहले दिन शतक नहीं लगा सके, लेकिन उनके पास शुक्रवार को सैकड़ा जड़ने का मौका रहेगा। रूट ओवरऑल 18 और इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज हैं जो दिन का खेल समाप्त होने तक 99 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इससे पहले सभी 17 बल्लेबाजों ने अगले दिन शतक पूरे किए हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि रूट शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा करते हैं या नहीं। रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता : भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले दिन चोटिल हो गए। पंत को विकेटकीपिंग करते वक्त अंगुली में गेंद लगी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद सब्स्टीट्यूट के तौर पर ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे और उन्होंने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे थे और गेंद उनके बाएं हाथ की अंगुली में लगी जिसके बाद वह दर्द में नजर आए। पंत को देखने के लिए मैदान पर फिजियो आए जिन्होंने स्प्रे भी किया। फिजियो ने पंत को पीने के लिए कुछ दिया, लेकिन उन्हें दर्द ज्यादा हो रहा था जिसके बाद जुरेल को मैदान पर उतारा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज मेडिकल टीम की निगरानी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *