मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सात जुलाई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई थी. मोहम्मद मुमताज मुजफ्फरपुर जिले में रोजगार सेवक था. पुलिस इस हत्याकांड के मामले की जांच में जुटी थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले का खुलासा कर दिया है. मोहम्मद मुमताज की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी.
आरोपी पत्नी का नाम सबा परवीन है. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. इस हत्याकांड के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के बच्चों से पूछताछ की. बच्चों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद मुमताज की पत्नी से पूछताछ की.
दूसरी महिला से चल रहा था अफेयर : पुलिस पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने मान लिया कि उसने ही अपने पति को मारा है. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने पहले पति को बेहोश करने के लिए उस पर हथौड़े से हमला किया. इसके बाद धारदार हथियार से पति की जान ले ली. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था. इससे वो नाराज थी, इसलिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
हत्या के बाद सामान जंगल में फेंका : पुलिस ने आरोपी पत्नी की निशानदेही पर घर के पीछे के जंगल से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मोबाइल और अन्य सामान बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पत्नी ने माना है कि उसने पहले अपने पति को हथौड़ा मारकर बेहोश किया. फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद डीवीआर और मोबाइल समेत अन्य सामान को घर के पीछे जंगल में फेंक दिया.