नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा। शुरुआती उतार-चढाव के बाद गुरुवार को भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लय में लौटे और फिर नए सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए। रिलायंस और आईटी शेयरों में मजबूती के कारण बाजार को मजबूती मिली। सेंसेक्स गुरुवार को आखिरकार 568.93 (0.72%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 79,243.18 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 175.71 (0.74%) अंकों की बढ़त के साथ 24,044.50 के स्तर पर बंद हुआ।
महज 23 कारोबारी सत्र में 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स : निफ्टी 50 ने 1000 अंकों की बढ़त के लिए यानी 23000 अंकों से 24000 अंकों को तक पहुंचने में महज 23 करोबारी सेशन लिए हैं। यह 1000 अंकों की बढ़त के लिए निफ्टी की ओर से लिया गया दूसरा सबसे कम समय है। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, एफएमसीजी, मेटल्स और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी बैंक, जो बुधवार को टॉप गेनर रहा था वह गुरुवार को कमजोर पड़ गया और 59.20 अंकों या 0.11% की गिरावट के साथ 52,811.30 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी50 के 35 शेयर हरे निशान पर बंद हुए : गुरुवार को शुरुआती कमजोरी के बावजूद निफ्टी का रुख खरीदारों के पक्ष में बना रहा। 35 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 15 शेयर घाटे के साथ बंद हुए। क्लोजिंग के समय अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआई माइंडट्री, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और विप्रो के शेयर टाॅप गेनर्स रहे। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, श्रीराम फाइनेंस, आयशर मोटर्स, दिविज लेबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर्स शेयरों में शामिल रहे।