मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ अंतर्गत नवाबगढ़ी गांव में तंत्र क्रिया के लिए दो मासूमों के हत्या के मामले में आशंका है कि आरोपी तांत्रिक असद ने रिहान की हत्या के बाद शव अपने घर में ही दबा दिया। परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। परिजनों ने आरोपी के घर की खुदाई की मांग की है। आरोपी के बताए स्थान पर जेसीबी की खुदाई में कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को नहीं मिला है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि डीएम को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलने पर आरोपी के घर की खुदाई कराई जाएगी।
नवाबगढ़ी गांव में बृहस्पतिवार को तांत्रिक असद ने अपने पड़ोसी 14 वर्षीय उवैस का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपी ने उवैस के पिता शकील को मेसेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। शकील ने आरोपी को पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे। इसके बाद आरोपी ने उवैस की गला दबाकर हत्या कर शव अर्धनिर्मित मकान में ईंटों के ढेर के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने उवैस की हत्या करने की बात को स्वीकार की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उवैस का शव बरामद कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने तीन महीने पहले लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की हत्या करना भी कबूल किया था। दो मासूमों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। उन्होंने आरोपी के परिजनों से मारपीट के दौरान पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लापता रिहान की जींस, जेब में रखा पांच रुपये का सिक्का व सिर के कुछ बाल बरामद किए थे। इस दौरान आरोपी ने झाड़ियों में छिपाए पुलिस पर तमंचे से फायरिंग भी कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में असद के पिता इकरामुद्दीन और भाई रिहान, जुबैर, आरिफ व आसिफ को भी गिरफ्तार किया था। तीन माह पूर्व लापता हुए रिहान के शव का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक खाली प्लाॅट की जेसीबी से खोदाई भी कराई, लेकिन कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला।
इसके बाद ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से फावड़ों से खोदाई कर शव तलाश किया था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने तंत्र क्रिया के लिए रिहान की हत्या कर शव अपने घर में ही दबा दिया। उन्होंने पुलिस से मांग आरोपी के घर की खुदाई कराने की मांग की है। फिलहाल तनाव का माहौल देखते हुए आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।