गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी शहर के पांडु इलाके में 38 वर्षीय महिला ने पति की हत्या कर शव को घर के परिसर में ही दफना दिया। उसने झगड़े के दौरान पति को मार डाला था। आरोपी महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार कबाड़ व्यापारी सबिआल रहमान को उसकी पत्नी रहीमा खातून ने ही 26 जून की रात को मार डाला था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने परिचितों से कहा था कि उसका पति काम के सिलसिले में केरल गया है, लेकिन 12 जुलाई को सबिआल के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया। 13 जुलाई को रहीमा खुद जलुकबाड़ी थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने ही पति की हत्या की है।
डीसीपी (पश्चिम) पद्मनाभ बरूआ ने बताया कि 26 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। उस वक्त सबिआल नशे में था। झगड़े के दौरान उसे चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रहीमा ने उसके शव को घर के परिसर में ही दफना दिया। उसके कबूलनामे के बाद जांच में मामला सही पाया गया।
मामले में और लोगों की भूमिका की जांच कर रही पुलिस : डीसीपी ने कहा, पुलिस को शक है कि हत्या और शव दफनाने में 2-3 और लोग शामिल हो सकते हैं। अकेली महिला के लिए खुदाई कर शव को दफनाना आसान नहीं है, इसलिए जांच में और लोगों की भूमिका की भी जांच हो रही है।