अमेरिका : पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की हुई मौत, ‘हॉन्टेड’ एनाबेले डॉल पर उठे सवाल?

America-Doll-Death-Mystery

नई दिल्ली : मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की मौत हो गई है। रिवेरा 54 साल के थे। डैन रिवेरा अनुभवी पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेटर और न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइजिक रिसर्च (NESPR) के सीनीयर लीड इन्वेस्टीगेटर थे। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, वो अमेरिकी सेना में सेवा दे चुके थे और 10 वर्षों से अधिक समय तक भूत‑प्रेत और अलौकिक घटनाओं की जांच में सक्रिय थे।

‘एनाबेल’ डॉल टूर और गेटीसबर्ग : रविवार, 13 जुलाई 2025 की रात, रिवेरा “Devils on the Run” टूर का हिस्सा थे जिसमें विश्वप्रसिद्ध रैगी एनी मां-एनाबेल डॉल प्रदर्शित की जा रही थी। यह टूर पेंसिल्वेनिया के गेटीसबर्ग स्थित सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनिज हॉउस में आयोजित किया गया था। अडम्स काउंटी आपातकालीन रिकॉर्ड्स के अनुसार, होटल में अचानक रिवेरा बेहोश पाए गए और उन्हें CPR दी गई। इसके बाद चिकित्सक होटल पहुंचे और जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी अभी तक मौत का कारण सार्वजनिक रूप से नहीं बता पाए हैं।

डैन रिवेरा को बचपन से था शौक : डैन रिवेरा ट्रैवल चैनल के “मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेस” में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में दिखाई दिए थे और नेटफ्लिक्स के “28 डेज हॉन्टेड” सहित कई अन्य शो के निर्माता भी रहे थे। बचपन से ही रिवेरा को भूत‑प्रेत और अलौकिक घटनाओं के बारे में जानने का शौक था। अपने इसी शोक की वजह से उन्होंने मशहूर और अनुभवी  पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में अपनी पहचान बनाई।

‘हॉन्टेड’ एनाबेले डॉल के बारे में जानें : डैन रिवेरा की मौत को बाद कुछ लोगों ने कहा कि यह हॉन्टेड’ एनाबेले डॉल की वजह से हुआ है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अधिकारियों ने इसे लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया है। एनाबेल डॉल एक रैगी एनी डॉल है जिसे 1968 में एक छात्रा को गिफ्ट किया गया था। कहा जाता है कि जिस छात्रा को यह डॉल गिफ्ट की गई थी उसके आसपास जल्द ही अजीब घटनाएं शुरू हो गईं। इसके बाद प्रसिद्ध पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेटर्स एड और लोर्रेन वॉरन ने इसे शामित माना और अपने Occult Museum में बंद कर किया। फिलहाल, इस डॉल का रखरखाव डैन रिवेरा करते थे और इसे टूर के दौरान प्रदर्शित भी करते थे ।

कहां थी एनाबेल डॉल? : डैन रिवेरा का आकस्मिक निधन उस रहस्य को और गहरा करता है जो उन्होंने खुद पूरे जीवन में आत्मसात किया था। अडम्स काउंटी के सहायक कोरोनर ने खुलासा किया है कि जिस वक्त डैन की मौत हुई एनाबेल डॉल होटल में नहीं थी। डॉल को वैन में सुरक्षित रखा गया था। ऑटोप्सी परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *