मुंबई : एक वक्त था जब बच्चे खिलौनों की दुकान के सामने से गुजरते हुए बार्बी डॉल के लिए रोने लगते थे. बार्बी डॉल के लिए जिद करते थे, लेकिन आज के समय में मार्केट में एक ऐसी डॉल सामने आई है, जिसके लिए न सिर्फ बच्चे बल्कि एडल्ट्स में भी दीवानापन नजर आ रहा है. इस डॉल का नाम है LABUBU DOLL जितना ही अलग इसका नाम है, उतनी ही अलग यह डॉल भी है.
इस डॉल का एक ट्रेंड चल रहा है. अब तक कई एक्टर्स, बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स आपको लाबुबू डॉल खरीदते हुए, इसके बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब तक कई एक्टर्स लाबुबू डॉल के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. सभी के बैग पर यह गुड़िया दिखाई दे रही है. बल्कि कई के पास तो एक नहीं बल्कि लाबुबू डॉल का पूरा कलेक्शन दिखाई दे रहा है.
पूरी दुनिया में लाबुबू डॉल ट्रेंड : न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में लाबुबू डॉल का जादू दिखाई दे रहा है. सिंगर रिहाना, दुआ लिपा तक इसके साथ दिखाई दिए हैं. चलिए शुरू करते हैं लाबुबू डॉल की वो कहानी जिसने बना दिया इसको एक नया क्रेजी ट्रेंड…
यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में हम एक इंटरनेट की दुनिया में रहते हैं. जहां कभी भी कुछ भी नया ट्रेंड सामने आता है. कभी स्टेनली ब्रांड का टम्बलर हमें सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगता है और इस लगभग 10 हजार की कीमत से शुरू वाले टम्बलर से सभी पानी पीते दिखाई देने लगते हैं. वहीं, अब ऐसा ही एक ट्रेंड लाबुबू का आया है. चलिए जानते हैं कहां से शुरू हुई इस गुड़िया की कहानी.
कहां से शुरू हुई लाबुबू डॉल की कहानी : लाबुबू डॉल एक काल्पनिक कैरेक्टर है. इसको साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट ‘Kasing Lung’ ने बनाया था. आर्टिस्ट को नॉर्डिक की परियों की कहानी काफी पसंद थी. उन्होंने इसी से प्रेरित होकर इसको डिजाइन किया था. लेकिन, उस समय वो भी नहीं जानते थे कि पूरे 10 साल बाद लोग इस कैरेक्टर के लिए क्रेजी हो जाएंगे. इस डॉल का लुक काफी डरावना है. बड़ी-बड़ी आंखें हैं, बड़े-बड़े दांत हैं. ऐसा लगता है कि यह खुराफाती गुड़िया है. हालांकि, इसका लुक जितना डरावना है, उतना ही प्यारा और स्टाइलिश भी माना जा रहा है.
लाबुबू की मशहूर होने की कहानी चीन से शुरू हुई. चीन की कंपनी Pop Mart ने इसको पॉपुलर बना दिया है. दरअसल, इस गुड़िया की पॉपुलैरिटी इसके बेचने की स्ट्रेटेजी के पीछे है. इस गुड़िया को आप इस तरह नहीं खरीद सकते कि आपको जो रंग और जिस तरह की गुड़िया पसंद आए आप वो ले लेंगे, बल्कि इसको ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचा जाता है.
यूनिक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी : पॉप मार्ट ने साल 2019 में इसको ब्लाइंड बॉक्स के फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था. यह पूरी तरह आपकी किस्मत के ऊपर होता है कि आपको कौनसी गुड़िया मिलेगी. आपको वो गुड़िया मिलेगी जिसकी आप चाहत रखते हैं, आपको वो वेरिएंट मिलेगा जो आप चाहते हैं, यह सब लक पर डिपेंड करता है. इसी के चलते कई लोग अब तक अपनी मन चाही लाबुबू डॉल पाने के लिए कई सारी डॉल खरीद चुके हैं. लोग इसे ‘लकी ड्रॉ’ की तरह खरीद रहे हैं.
बॉक्स खोलने का एक्साइटमेंट ही एक ऐसी चीज है जो लोगों को इसको खरीदने के लिए मजबूर कर रहा है. साथ ही फिर उसमें से एक खास या लिमिटेड एडिशन डॉल निकलने की खुशी.
क्यों अचानक हो रही बिक्री : लाबुबू डॉल की अचानक हो रही बिक्री में जहां इसका डिजाइन, इसका यूनिक स्टाइल और इसका बिक्री का तरीका अहम रोल निभा रहा है. वहीं, इसकी बिक्री और पूरी दुनिया में इसको फेमस करने में सबसे ज्यादा अहम रोल निभा रहे हैं एक्टर्स, इन्फ्लुएंसर्स. इस समय कई एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स आपको इस गुड़िया के साथ दिखाई देंगे. वहीं से लोगों के बीच भी इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है.
अप्रैल के महीने में साल 2024 में लाबूबू की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब के-पॉप सुपरस्टार लिजा ने इंस्टाग्राम पर कई लाबूबू गुड़ियों के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया. फिर सिंगर रिहाना से लेकर दुआ लिपा ने भी इन डॉल के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया. इसी के बाद यह ट्रेंड बढ़ता चला गया.
विदेश से होकर यह ट्रेंड भारत तक पहुंचा. कई भारतीय सितारे उर्वशी रौतेला, अनन्या पांडे, नेहा कक्कड़, दिशा पाटनी तक इस डॉल के साथ दिखाई दिए.
ज्यादातर एक्टर्स के बैग पर डॉल का कीचैन की तरह इस्तेमाल दिखाई दे रहा है. एक्टर्स के बच्चे भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिखाई रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपनी बेटी की एक रील शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी अपनी गुड़िया के साथ खुश थीं और उन्होंने कहा था लाबुबू कोई ट्रेंड नहीं है, यह मेरी दोस्त है.
रहस्य की नई थ्योरी : इस डॉल के वायरल होने के बाद अब इसके रहस्य की थ्योरी सामने आ रही है. कई लोग इसके शैतानी होने का दावा कर रहे हैं. दरअसल, कुछ इंस्टाग्राम यूजर इन लाबुबू डॉल को प्राचीन राक्षस पाज़ुज से जोड़ रहे हैं. साथ ही कुछ वीडियो में पेरेंट्स को सलाह दी जा रही है कि वो अपने बच्चों को इस गुड़िया से दूर रखे. वहीं, दूसरी तरफ स्नोप्स और ब्रिटानिका जैसी प्रतिष्ठित फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स ने इस दावे को पूरी तरह से अफवाह करार दिया और कन्फर्म किया कि लाबुबू और पाजुजु में कोई समानता नहीं है.
करोड़ों में कीमत : इस वक्त लाबुबू डॉल की मांग इतनी बढ़ गई है कि पॉप मार्ट कामयाबी की ऊंचाई देख रही है. लाबुबू फर्म का मुनाफा कम से कम 350% बढ़ने की उम्मीद है. 2025 में, लाबुबू डॉल ने लगभग 400 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया. हाल ही में बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन की हुई है. यह करीब 1.2 करोड़ रुपये के बराबर है. इतना ही नहीं, इस डॉल के छोटे वर्जन भी लाखों में बिक रहे हैं.
इस आसमान छूती सफलता ने पॉप मार्ट के फाउंडर वांग निंग को 22.7 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चीन के सबसे युवा अरबपतियों में से एक बना दिया है.