पाकिस्तान : मूसलाधार बारिश में रिपोर्टर की लाइव रिपोर्टिंग, गर्दन तक पानी-तेज बहाव में बह गया पत्रकार…

Pakistan-Reporting-in-Heavy-Rain

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान लगातार हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कई इलाकों को तबाह कर दिया है. इस भीषण बाढ़ और बारिश में अब तक 116 लोगों की की मौत हो चुकी है. जबकि बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में पांच और लोगों की मौत की खबर आई है. इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिपोर्टिंग करते हुए तेज बहाव में बह गया.

वीडियो में रिपोर्टर गर्दन तक पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है और इसी हालत में वह बाढ़ की स्थिति की रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है. यह नजारे देख लोग हैरान हैं कि रिपोर्टिंग के लिए पत्रकार ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी.

इस वीडियो को अल अरबिया इंग्लिश नाम के टीवी चैनल अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो क्लिप में रिपोर्टर को गर्दन तक पानी में डूबी हुए हाथ में माइक्रोफ़ोन पकड़े हुए देखा जा सकता है. रिपोर्टिंग करते हुए, केवल उनका सिर और हाथ ही दिखाई दे रहे हैं और बाढ़ के बहाव के साथ वो बहते जा रहे हैं. लेकिन ये रिपोर्टर किस चैनल के लिए काम करते थे इसकी पुष्टि नहीं हुई.

पाकिस्तान में कुदरत का कहर : करीब दो मिनट के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, पाकिस्तान में 26 जून से लगातार हो रही रिकॉर्ड तोड़ मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 116 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. जबकि इस आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

पूर्वी पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें : पाकिस्तान में इस आपदा में मरने वालों की सबसे ज्यादा तादाद पूर्वी पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है, जहां 44 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37, दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 16 लोगों मौत की खबर है. वहीं, PoK से एक मौत और पांच घायल की सूचना मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *