नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) इसकी मालिक कंपनी न्यूजकॉर्प और इसके मालिक रूपर्ट मर्डोक पर जमकर भड़ास निकाली है. ट्रंप ने इसके साथ ही मुकदमा करने की धमकी भी दी है. दूसरी तरफ इसी वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने भारत में हुए विमान हादसे पर एक रिपोर्ट दी थी जिसके बाद भारत में इसे खूब खरी सुनाई गई थी. यानी वॉल स्ट्रीट जर्नल की खूब भद्द पिट रही है.
न्यूड फोटो की फर्जी खबर पर ट्रंप हुए गुस्सा : न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप का गुस्सा WSJ की उस खबर पर है, जिसमें कहा गया कि 2003 में जेफ्री एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर ट्रंप ने उन्हें एक पत्र लिखा था. इस पत्र में कथित तौर पर एक न्यूड महिला का फोटो था और उसमें कुछ अश्लील बातें थीं. WSJ ने दावा किया कि ये पत्र एपस्टीन की सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल ने इकट्ठा किए थे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने खुद रूपर्ट मर्डोक और WSJ की एडिटर एमा टकर को बताया था कि ये लेटर फर्जी है. मेरी प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने भी उन्हें चेतावनी दी थी. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और ये झूठी खबर छाप दी.”
ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बहुत ही गंदा अखबार बताया : ट्रंप ने गुस्से में कहा, “मैं जल्द ही WSJ, न्यूजकॉर्प और मर्डोक पर मकदमा करूंगा. पत्रकारों को सच बोलना सीखना होगा.” ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर इस खबर में जरा भी सच्चाई होती, तो उनके विरोधी जैसे जेम्स कोमी, जॉन ब्रेनन या हिलेरी क्लिंटन इसे सालों पहले उजागर कर चुके होते. उन्होंने WSJ को “गंदा अखबार” कहते हुए दावा किया कि वो पहले भी ABC और CBS जैसे बड़े मीडिया हाउस को मुकदमों में हरा चुके हैं.
भारत में विमान हादसे की खबर पर हंगामा : इससे पहले WSJ भारत में हुए एक विमान हादसे की खबर को लेकर भी विवादों में घिर चुका है. अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के एक हादसे की खबर में WSJ ने कथित तौर पर गलत जानकारी दी थी. इस खबर ने भारत में खूब हंगामा मचाया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता” बताया और WSJ की साख पर सवाल उठाए. कई लोगों ने इसे भारत की छवि खराब करने की कोशिश करार दिया.