रोहतक : धर्मांतरण के बाद दिल्ली में मुस्लिम युवक से शादी करने वाली हरियाणा रोहतक के सांपला की युवती परिजनों की ओर से तय की गई शादी से 10 दिन पहले घर छोड़कर गई थी। वह फेसबुक के माध्यम से जुनैद के संपर्क में आई थी। आगरा पुलिस ने धर्मांतरण केस में गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रहमान के घर दिल्ली के मुस्तफाबाद से युवती को दस्तयाब किया है।
सांपला थाना क्षेत्र के गांव की युवती के परिजनों ने बताया कि उन्होंने 25 वर्षीय बेटी की 22 दिसंबर 2024 को शादी तय की थी। शादी से 10 दिन पहले परिजन बेटी को घर पर अकेला छोड़कर खरीदारी के लिए रोहतक चले गए। शाम को जब घर पहुंचे तो युवती घर में नहीं मिली।
इसके बाद सांपला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। करीब एक माह बाद बेटी ने अपनी मां के पास फोन पर बताया कि उसने दिल्ली के युवक से शादी कर ली है। वह उसके साथ खुशी से रह रही है। परिवार वालों ने बेटी की खुशी के लिए उसको माफ कर दिया।
हालांकि, बेटी ने परिजनों को नहीं बताया कि उसने धर्म बदलकर जुनैद से निकाह किया है। सोमवार को धर्मांतरण के मामले में आरोपी अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उनकी बेटी का धर्मांतरण किया गया है। युवती के परिजन आगरा रवाना हो गए हैं। ताऊ का कहना है कि भतीजी के घर आने के बाद अलग से रोहतक पुलिस को शिकायत देने या न देने पर निर्णय लेंगे।