यूपी : मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़, डिंपल यादव पर किया था आपत्तिजनक टिप्पणी

Maulana-Thhappad-Issue-SP

नोएडा : उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में उस समय हंगामा मच गया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना मौलाना द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन है मौलाना को थप्पड़ मारने वाला सपा नेता : एक टीवी न्यूज चैनल पर मौलाना रशीदी एक डिबेट में शामिल होने पहुंचे थे। डिबेट में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कुलदीप भाटी अपने साथियों संग पहुंचे थे। डिबेट खत्म होने के बाद कुलदीप अपने साथियों संग मौलाना के करीब जाते हैं और उन्हें थप्पड़ मार देते हैं। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है। वारदात के बाद कुलदीप भाटी का एक एक्स पर पोस्ट आता है जिसमें वह कहते हैं भारत की सबसे बड़ी पंचायत में बैठने वाली डिंपल यादव के खिलाफ एक मौलाना ने अभद्र टिप्पणी की है। आज वो एक डिबेट में बैठे और हम भी वहीं थे। वहां पर भी मौलना ने आज डिंपल यादव के खिलाफ कई बार अभद्र टिप्पणी की। तो आज मौलाना का सही से इलाज कर दिया गया है और आगे भी इसी तरह इलाज होगा।

कैसे शुरू हुआ विवाद : घटना की शुरुआत तब हुई, जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक के दौरान डिंपल बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला दिया।

लखनऊ में पहले से दर्ज है मौलाना पर केस : लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ पहले से ही सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी ने इसे महिला अपमान का मुद्दा बनाकर सपा पर निशाना साधा, जबकि सपा ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी उतना ही जोर देना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौलाना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है

पसमांदा मुस्लिम समाज नाराज : मौलाना साजिद रशीदी की अश्लील टिप्पणी पर पसमांदा मुस्लिम समाज ने सख्त नाराजगी जताते हुए निंदा की। संगठन ने मौलाना रशीदी को सियासी दलाल करार देते हुए उनका सामाजिक बहिष्कार जरूरी बताया। लालबाग स्थित कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने डिंपल यादव की मस्जिद में मौजूदगी को लेकर मौलाना साजिद रशीदी की गई अशोभनीय, अश्लील और नारी-विरोधी टिप्पणी को सियासी दलाली की इंतहा और इस्लामी मूल्यों का घोर अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि मौलाना रशीदी मजहब का चोला ओढ़ कर टीवी स्टूडियो में कट्टरपंथी ठेकेदारों की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और सत्ता के इशारे पर समाज को गुमराह करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *